spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰकाविबालवाड़ी मंच द्वारा राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मां बोली पंजाबी प्रतियोगिता...

काविबालवाड़ी मंच द्वारा राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मां बोली पंजाबी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

कादियां:- कावि बालवाडी फेसबुक बालमंच  जिसके माध्यम से  लॉकडाउन से पहले महीनावार कला तथा साहित्य सम्बन्धी गतिविधियां करवाई जाती थी कोविड ने इन गतिविधियों पर रोक लगा दी थी परन्तु सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल धूलकोट श्री मुक्तसर साहिब के हैडमिस्ट्रैस अरविंदर कौर की प्रेरणा के परिणामस्वरूप इन गतिविधियों में नई जान आ गई लगती है ।मुक्ता शर्मा त्रिपाठी हिंदीअध्यापिका शहीद इंस्पैक्टर जगजीत सिंह सरकारी मिडल स्कूल कोटला शरफ़ बटाला तथा चैतन्य बी टेैक विद्यार्थी के नेतृत्व में बाल मंच द्वारा गत नवम्बर माह में मां बोली को समर्पित गूगल फार्म प्रश्नावली प्रतियोगिता का राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन करवाया गया था ।इस प्रतियोगिता में मां बोली पंजाबी के बारे में मौलिक जानकारी सम्बन्धी कुल 20 प्रश्न पूछे गए थे जिसमें देश विदेश के सरकारी गैर सरकारी स्कूलों कॉलेजों में पढ़ रहे पंजाबी जानने वाले विद्यार्थियों के अतिरिक्त अध्यापक वर्ग ने भी इसमें रुचि दिखाई थी इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य था कि हमारे बच्चे चाहे जहाँ भी हों वे अपनी मां पंजाबी के ज्ञान को और भी पुख्ता कर सकें इसके लिए इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था ‘आओ मां पंजाबी दे नाल  गलवकड़ी पाइए ‘ इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में 200 से अधिक प्रतिभागी रहे परन्तु प्रतियोगिता के निश्चित किये गये 80 प्रतिशत अंक प्राप्ति की योग्यता को प्राप्त करने वालों की गिनती बहुत कम रही ।80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी गुरकीरत स्तन सिंह बीए फ र्स्ट आर्ट्स गुरु नानक कालेज बटाला किरनदीप कौर तथा अमनदीप कौर 10 वीं कक्षा सरकारी हाईस्कूल दौलेवाला मायर मोगा करणजीत सिंह 7 कक्षा  सरकारी मिडल स्कूल बहादुर हुसैन बटाला है तथा 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने करके दूसरा स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी दविंदर सिंह 8 कक्षा सरकारी हाईस्कूल धूलकोट श्री मुक्तसर साहिब है ।इन सब बच्चों तथा गाइड अध्यापकों का सम्मान करने में गर्व महसूस करते हुए रमन कंबोज रणजीत कौर बाजवा प्रिंसिपल रविंदर कौर का धन्यवाद किया गया तथा उनको सम्मानित भी किया गया।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments