spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰश्री रामचंद्र महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में कादियां...

श्री रामचंद्र महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में कादियां से अक्षित कलश यात्रा निकाली गई

 कादियां. (तारी)
अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामचंद्र जी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में देश के प्रत्येक शहर में अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है इसी श्रृंखला के अंतर्गत आज स्थानीय कस्बा कादिया में एक विशाल शोभा यात्रा अरुण कुमार विलियम भाटिया के नेतृत्व में बाबा लख दाता दरबार से आरंभ की गई जोकि शहर के विभिन्न मंदिरों जिसमें ठाकुरद्वारा मंदिर, शिवजी का मंदिर काली द्वारा मंदिर से होते हुए मोहल्ला धर्मपुरा में स्थित कृष्णा मंदिर में जाकर समाप्त हुई । शोभा यात्रा में जोगिंदर पाल भूतों द्वारा अक्षित कलश को उठाकर इसका आरंभ किया गया तत्पश्चात नरेश अरोड़ा अरविंद जुल्का द्वारा भी अक्षित कलश को सिर पर रखकर शोभायात्रा में मार्च किया गया । शोभा यात्रा वेद कौर आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दिया तथा दयानंद एंग्लो वैदिक स्कूल कड़ियों की छात्राओं ने भी सिरों पर कलश उठाकर यात्रा में भाग लिया ।इस यात्रा में विभिन्न मंदिरों के अध्यक्ष तथा कमेटियों के सदस्य शामिल हुए श्री रामचंद्र की जय के नारों से पूरा शहर गूंज उठा । इस शोभा यात्रा में डॉ अजय कुमार छाबड़ा ,डॉ कमल ज्योति ,मुकेश वर्मा ,गुलशन वर्मा राहुल कनौजिया संदीप भगत पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा ,वीरेंद्र खोसला ,जोगिंदर पाल भुट्टो ,विपिन पाराशर प्रदीप कुमार विश्व गौरव ,अश्वनी वर्मा मगा भाटिया ,राजू जुल्का ,नरेंद्र भाटिया केवल कृष्ण गुप्ता राजीव भाटिया जगमोहन सरना कुलभूषण शर्मा राजेंद्र कुमार भाटिया मोतीलाल रामप्रकाश लड़ा सतीश कुमार श्री बलदेव राज पवन कुमार पम्मा दीपक भाटिया ताराचंद राजकुमार मनोज कुमार शिव शर्मा मक्खन महाजन बालकृष्ण गुप्ता रेखा वर्मा आदि उपस्थित थे ।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments