spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰचीमा पब्लिक स्कूल किशन कोर्ट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का...

चीमा पब्लिक स्कूल किशन कोर्ट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया

कादियां:-(मुनीरा सलाम तारी) चीमा पब्लिक स्कूल किशनकोट में धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहब जी का गुरपुरब बड़ी श्रद्धा तथा धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थी बारी बारी स्कूल में ही सुशोभित गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हुए ।इस उपरांत अरदास कर प्रसाद बांटा गया विंग वाइस विद्यार्थियों ने भाषण कविताओं तथा शब्द कीर्तन का रसमय आगाज किया ।स्कूल के चेयरमैन अमरिंदर सिंह चीमा ने सब को गुरु पर्व की बधाई दी तथा विद्यार्थियों को गुरुजी के दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया ।स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मनदीप कौर ने भी समूह स्टाफ तथा विद्यार्थियों को श्री गुरुग्रंथ साहब के प्रकाश पर्व पर बधाई दी तथा बताया कि आज के दिन धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहब जी का पहला प्रकाश पर्व 1604 इ में सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी ने श्री हरमंदिर साहिब जी में किया था तथा पहले ग्रन्थी बाबा बुड्ढा जी को बनाया गया था उन्होंने विद्यार्थियों के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के बारे में और भी विचार सांझे किए ।स्कूल के को ऑर्डिनेटर ऋषि कोशड ने भी स्कूल सबको इस दिवस की बधाई दी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments