spot_img
Homeहिंदीलोकरक्षक सेना की बैठक में गौ रक्षा का मुद्दा उठाया गया

लोकरक्षक सेना की बैठक में गौ रक्षा का मुद्दा उठाया गया

कादियां 4 अगस्त (सलाम तारी ) :आज लोक  रक्षक संगठन की मीटिंग प्रवीण अटवाल  के घर में हुई इसमें राष्ट्रीय संयोजक पूनम खन्ना  पंजाब प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा विशेष तौर पर उपस्थित हुए । इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि   की लोक रक्षक सेना का अहम उद्देश्य मातृ शक्ति को सुरक्षा प्रदान करने के साथ साथ  गौ रक्षा करना भी है। उन्होंने कहा कि गौ सम्बन्धी जो बीमारी फैल रही है उसको नियंत्रित करने के लिए सरकार को आग्रह किया जा चुका है तथा  अगर गायों को हो रही बीमारी संबंधी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो  शीघ्र ही इस सम्बन्धी उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गौ को बीमारी लगने के बाद अपनी उन गायों को सड़कों पर खुले में छोड़ देते हैं जिन्होंने लंबे समय तक गौ माता का दूध पिया हुआ है। उन्हें ऐसा करने की बजाय गायों की उपचार के लिए प्रयास करना चाहिए तथा प्रशासन को बीमारी संबंधी अवगत करवाना चाहिये । गायों को का दूध पीने वालों को गायों के प्रति निर्दयता  नहीं दिखानी चाहिए।इस अवसर पर  रजिंदर सहदेव जी ने भी गौ रक्षक पर चर्चा की और जल्द ही यह मुद्दा सीएम भगवंत सिंह मान के पास ले जाने के बारे में भी कहा । इस अवसर पर उनके साथ पंजाब सचिव मनजीत चंडोक और पंजाब अध्यक्ष गौ रक्षक सेना राजेंद्र सहदेव , परवीन अटवाल  जिला अध्यक्ष अमृतसर वंदना व जिला सचिव डाली जिला सचिव कुणाल जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा गौ रक्षक सेना राजेंद्र सिंह युवा मोर्चा जिला सचिव सविंदर जी जिला सचिव युवा मोर्चा आदि उपस्थित थे ।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments