spot_img
Homeहिंदीस्वास्थ्य विभाग काहनूवान ने  कैंप लगाकर लोगों को मलेरिया संबंधी किया जागरूक 

स्वास्थ्य विभाग काहनूवान ने  कैंप लगाकर लोगों को मलेरिया संबंधी किया जागरूक 

कादियां (सलाम तारी)
सिविल सर्जन गुरदासपुर हरभजन राम व जिला एपिडिमॉलॉजिस्ट मलेरिया अफसर डॉ. प्रभजोत कौर कलसी के निर्देशों पर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर काहनूवान के सीनियर मेडिकल अफसर जगजीत सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव तुगलवाल में कैंप लगाकर लोगों को मलेरिया संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया। इस कैंप के दौरान हेल्थ इंस्पेक्टर महिंदरपाल ने लोगों को मलेरिया बुखार संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी देते देते हुए कहा कि मलेरिया बुखार मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से फैलता है।  यह मच्छर रात  सूर्य के ुध्य होने से पहले काटता है।  यह मच्छर खड़े साफ़ पानी के ऊपर, टूटे फूटे व्यर्थे पड़े बर्तन के अंदर जमा पानी, गड्ढों मैं खड़े बरसात के पानी, इत्यादि पर पैदा होता है। उन्होंने बताया कि इस से बचाव के लिए अपने घरों के इर्द गिर्द व गड्ढों में पानी खड़ा न होने दें, हर शुक्रवार को ड्राई-डे के तौर पर मनाकर फ़्रीज़ों की ट्रे, गमलों में से व कूलरों से पानी को निकालकर साफ़ किया जाए। खड़े पानी पर जला हुआ तेल डालने से मच्छर के लार्वे को नष्ट किया जा सकता है। रात को सोने के समय शरीर को पूरा ढकने वाले वस्त्र पहने, मच्छरदानियों का भी उपयोग करना चाहिए या मच्छर को भगाने के लिए क्रीम व तेल का उपयोग करना चाहिए। किसी प्रकार का भी बुखार होने पर तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इसकी जांच करवाई जाए क्योंकि यह मलेरिया बुखार भी हो सकता है। स्वास्थ्य केंद्र में इसकी जांच व इलाज़ निशुल्क है। यहां पर सहायक मलेरिया अफसर रशपाल सिंह, स्वास्थ्य कर्मचारी प्रताप सिंह, एलएचवी परमजीत कौर, आशा सुपरवाइजर जसविंदर कौर, आशा वर्कर बलजीत, आशा वर्कर राधा रानी भी मौजूद रही।
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments