spot_img
Homeहिंदीजमीनी रास्ते को लेकर दो गुटों आमने सामने , पांच घायल

जमीनी रास्ते को लेकर दो गुटों आमने सामने , पांच घायल

कादियां

गांव काहलवां के डेरों पर बुधवार सुबह 10 बजे के करीब जमीनी रास्ते को लेकर एक गट ने दुसरे गट पर तेजधार हथियारों से हमला करके पांच लोगों को जख्मी कर दिया। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कादियां में मौजूद घायलों के परिजनों ने बताया कि उनके पड़ोसियों के साथ ज़मीन के रास्ते को लेकर पुरानी रंजिश थी और इसी रास्ते से जाने वाले खेत में गेहूं की फसल खराब होने को लेकर विरोधी गुट ने पुलिस  स्टेशन कादियां में शिकायत दी हुई थी और पुलिस ने सुबह दोनों पक्षों को पुलिस स्टेशन बुलाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस स्टेशन जाने के लिए  जब वह घर से बाहर निकले तो रास्ते में दुसरे गुट के करीब 16 व्यक्तयों व महिलाओं ने तेजधार हथियारों से उनपर हमला करके उनके परिवार के सदस्य जोगा सिंह पुत्र मेजर सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र चरण सिंह, अमनप्रीत सिंह पुत्र चरण सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह, चरण सिंह पुत्र सुलखन सिंह को घायल कर दिया और आरोपी वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को सीएचसी कादियां में दाखिल करवाया गया जहां डॉक्टरों ने  इलाज़ शुरू करके गुरमीत सिंह को  बटाला हॉस्पिटल व बाकी चारों घायलों को अमृतसर हॉस्पिटल  के लिए  रेफर कर दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके उन्हें इन्साफ दिलाया जाए। उधर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कादियां के सीनियर मेडिकल अफसर  सिंह गिल ने कहा है कि लड़ाई झगड़े में घायल पांच मरीज़ उनके पास आए हैं।  इनको प्राथमिक सहायता देने के उपरांत एक को बटाला हॉस्पिटल व बाकी चार घायलों को इलाज़ के लिए गुरु रामदास हॉस्पिटल अमृतसर के लिए 108 एम्बुलेंस  के साथ रैफर  किया गया है।

 

पुलिस स्टेशन कादियां के एएसआई मंगल सिंह ने बताया कि दोनों गुटों में लड़ाई और घायल  होने की जानकारी अभी किसी भी गुट ने नहीं दी है लेकिन उन्हें बाहर से पता चला है कि दोनों गुटों में लड़ाई हुई है। उन्होंने कहा कि जब उनके पास मेडिकल रिपोर्ट व शिकायत आएगी तो जांच के आधार पर बनती करवाई की जाएगी।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments