spot_img
Homeहिंदीभारत विकास परिषद ने एंटी ड्रग्स अवेयरनेस सेमीनार आयोजित करवाया नशे...

भारत विकास परिषद ने एंटी ड्रग्स अवेयरनेस सेमीनार आयोजित करवाया नशे के व्यापारियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : एसएसपी गौरव तूरा

कादियां :- (मुनीरा सलाम तारी)भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में से आज स्थानीय ए वी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एंटी ड्रग्स अवेयरनेस सेमीनार तथा डेकलामेशन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया ।  जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपने भाषण के माध्यम से नशे पर अंकुश लगाने  के लिए अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा 4 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी बांटे गए  ।इस  अवसर पर पुलिस जिला बटाला के एसएसपी आईपीएस गौरव तूरा विशेष तौर पर विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु उपस्थित हुए , उनके साथ थाना प्रभारी अमोलक सिंह भी मौजूद रहे ।  एएसपी गौरव तूरा द्वारा दिव्यांगों को साइकिल बांटने के मुहिम की शुरुआत की गई ।  सेमिनार का आगाज एएसपी गौरव तूरा द्वारा शमा रोशन कर किया गया । इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रधान मुकेश वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे को जड़ से ख़त्म करने हेतु डिमांड तथा सप्लाई का लिंक ख़त्म करना अति आवश्यक है।  उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को बड़ी ग्रुप में शामिल होना चाहिये तथा अपने मन के विचार व्यक्त करते रहना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार के दबाव में वह इस प्रकार का कृत्य ना करें ।पुलिस जिला बटाला के एस एस पी गौरव तूरा ने जहां विद्यार्थियों के साथ इंटरैक्शन कर उनके मन के विचार जाने तथा उन्हें खेलों में भाग लेने तथा शारीरिक कसरत को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया , वहीं नशे के व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी नशे का व्यापारी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आम लोगों के साथ है अगर किसी को भी कोई भी नशे संबंधी जानकारी देनी हो तो वह गुप्त रूप से अपने संबंधित पुलिस थाने के प्रभारी को सूचित कर सकता है तथा उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा ।  संरक्षक कश्मीर सिंह राजपूत ने अभाविप के इतिहास के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर पुलिस जिला बटाला के एस एस पी द्वारा विभिन्न  स्कूलों के प्रथम 3 स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया  तथा भारत विकास परिषद के कर्मठ वॉलंटियर्स को भी सम्मान पत्र भेंट किये गये । इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त महासचिव जसबीर सिंह समरा वित्त सचिव पवन कुमार ,विश्व गौरव उपप्रधान, गौरव राजपूत ,आशु अश्वनी वर्मा, बलजीत सिंह बल्ली भाटिया , संजीव विग, मनोज कुमार , ज्योति गुप्ता,  मनजिंदर कौर ,पुष्पा देवी, शमा बेदी , सुरिन्द्र मोहन स्टेट अवार्डी , विपन्न पराशर, प्रदीप कुमार ,शशि बाला, प्रिंसिपल ममता डोगरा , डॉ बिक्रमजीत सिंह बाजवा, बटाला से कमल अग्रवाल , प्रकाश सिंह  भी उपस्थित ।
कैप्शन
फोटो में पुलिस जिला बटाला के एस एस पी गौरव तूरा को सम्मानित करते हुए भारत विकास परिषद प्रधान मुकेश वर्मा व उनकी टीम
ट्राई साईकिल बांटकर दिव्यांगों को रवाना करते हुए एएसपी गौरव तूरा
फोटो नंबर 2 में एस एस पी गौरव तूरा आईपीएस विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए
एसएसपी का स्वागत  करते हुए अध्यक्ष मुकेश वर्मा व उनकी टीम
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments