spot_img
Homeहिंदीचीमा पब्लिक स्कूल किशन कोर्ट में वार्षिक खेलों का आयोजन करवाया गया

चीमा पब्लिक स्कूल किशन कोर्ट में वार्षिक खेलों का आयोजन करवाया गया

कादियां:- (मुनीरा सलाम तारी) आज निकटवर्ती गांव किशनकोट के चीमा पब्लिक स्कूल में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 2 दिवसीय वार्षिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें 4 हाउसों सरस्वती टैगोर विवेकानन्द अब्दुल कलाम के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपना बढ़िया प्रदर्शन किया । खेलों की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन अमरिंदर सिंह चीमा के नेतृत्व में फ्लैग होस्ट करके की गई।विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास करके मशाल जलाई गई पहले दिन छोटे विद्यार्थियों नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों द्वारा लैमन स्पून्स शॉर्ट -हर्डल्स सैकरेस 50 मीटर रेस 100 मीटर रेस 3 लेग रेस आदि खेलें करवाएगी। जिसमे हाउस वाइफ सबने बढ़िया प्रदर्शन किया स्कूल के प्रिंसिपल डा मनदीप कौर ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उनका प्रोत्साहन किया। स्कूल के कॉर्डिनेटर ऋषि कोचर ने सभी खेलों में स्कूल के डी पी ई टी अध्यापकों के साथ भरपूर योगदान डाला खेलों के दूसरे दिन बड़े बच्चों छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने हाऊस अनुसार विभिन्न खेलों में अपने जौहर दिखाए स्कूल सचिव सरदूल सिंह चीमा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए तथा विद्यार्थियों का प्रोत्साहन किया बड़े विद्यार्थियों की फुटबॉल वॉलीबॉल 400 मीटर रिले रेस टग ऑफ वार जेवलिन थ्रो आदि खेलें करवाई गई।सभी विद्यार्थियों ने पूरी ईमानदारी तथा मेहनत के साथ खेलों में भाग लिया तथा बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया अंत में विजयी विद्यार्थियों तथा विजयी हाउस को स्कूल के सचिव चेयरमैन प्रिंसिपल था कॉर्डिनेटर द्वारा सम्मानित िकया गया।
कैप्शन
फोटो में विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए तथा फ्लैग होस्टिंग करते हुए चेयरमैन अमरिंदर सिंह चीमा

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments