spot_img
HomeहिंदीDNA करने के लिये कबर से निकाली गई लाश

DNA करने के लिये कबर से निकाली गई लाश

गुरदासपुर (मुनीरा सलाम तारी   )गुरदासपुर के गांव धारीवाल खिचीआ की मिनी की 26 फ़रवरी 21को मुकेरियां के पास पड़ते गांव कोहलिया के रहने वाले जोन मशीह के साथ शादी हुई थी जिसकी सुसराल में ही 8 अगस्त को शककी हालात में मौत हो गई थी तब मिनी के परिजनों ने आरोप लगाया था के मिनी को उसके सुसराल वालो ने मार दिया है जिसके चलते उस समह मिनी के पती समेत 3 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था और वो तीनो अब जेल में बंद है इस केस में तब नया मोड़ आया जब मिनी के ससुराल वालों ने कोर्ट में केस दायर किया के मरते समह मिनी 6 महीनो से ज्यादा समय की गरबवती थी जबकि उसकी सशादी हुई हो अबी 6 महीने भी पूरे नही हुई थे जिसका DNA करवाने के लिये अब तहीसीलदार मुकेरियां की अगुवाई में पुलिस की टीम ने मिनी की डेड बॉडी को आज कबर से निकाल कर DNA करवानरों के लिए अपने साथ मुकेरियां ले गई
आज से करीब 6 महीने पहले विहाई मिनी की जिसकी 8 अगस्त को सुसराल में मौत हो गई थीं उसकी कबर की मारने के बाद पिटाई की जा रही है इसका कारण है के सुसराल वालो ने आरोप लगाया है के मिनी की शादी हुई तो 6 महीने से कम हुआ समय हुआ था पर वो मरते समय 6 महीने से ज्यादा समह की गर्बवती थी जिसके डीएनए मैच करने के लिये वो कोर्ट से आर्डर ला कर डेड बॉडी को कबर से निकाल कर डीएनए करवाने के लिये लजा रहे है क्योंकि मिनी के परिजनों ने आरोप लगाया था के उसका उसके सुसराल वालो ने कत्ल किया है जिसके चलते मिनी के सुसराल के 3 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है और वो जेल वे बन्द है इसके बारे में मिनी के परिवार वालो ने आरोप लगाया के मिनी के मरने के बाद उसके सुसराल वाले उसका डीएनए करवा कर हमारी मिर्तक बेटी को बदनाम करके आप बचना चाह रहे है

वही इस मौके कबर की पुटवाई करने पहुचे तहीसीलदार मुकेरियां विकास और पुलिस अदिकारी ने बताया के मिर्तक के ससुराल वालों ने कॉर्ट में डीएनए करने के लिये केस किया था इस लिये कोर्ट के आदेश पर हम लोग डेड बॉडी को निकाल कर मुकेरियां हॉस्पिटल में लजा रहे है उसके बाद फिर इसी जगह पर उसको दफना देगे क्योंकि मिर्तक के सुसराल वालो ने डीएनए मैच करने के लिये कोर्ट में केस दर्ज करवाया था हम उसको पूरा करने के लिए यहां पहुचे है मिर्तक की उसके ससुराल में मोत हुई थी और उसकी डेड बॉडी को उड़के मायके धारीवाल खिचीआ में दफनाया गया था हम कोर्ट के आदेशो का पालन कर रहे है

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments