spot_img
Homeਦੋਆਬਾਰੂਪਨਗਰ-ਨਵਾਂਸ਼ਹਿਰसावन महीने में तीज का पर्व आज भी पंजाबी सभ्याचार में देता...

सावन महीने में तीज का पर्व आज भी पंजाबी सभ्याचार में देता है एकजुटता का संदेश- वालीया

नवांशहर, 12 अगस्त (विपन)

मोहल्ला इंद्रापुरी में मंगलवार देर शाम को अलग ही छटा विखेरता हुआ महिलाओं व बुजुर्गों ने तीज का पर्व मनाया। मोहल्ला की महिलाओं, नन्ही बेटीयों, मुटियारों व बुजुर्गों ने पींघ झूली, गिद्घा, भंगड़ा तथा किकली डाली। हाथों में फुलकारी पकडी, घड़े व मटके उठा करकर मुटियारों ने खूब धमाल मचाई। चरखा काता, दाने छांटे, मधानी से लस्सी रिडकी बोलिया डाल कर एक दूसरे पर तंज भी कसे। प्रोग्राम कोआर्डीनेटर सोनिया वालीया व पिंकी भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शबद गायन से हुई, इसके बाद साऊन महीना दिन तीयां दे, सब सहेलियां आईयां.., आंदीए कुडिए, जांदीए कुडिए, चक्क लिया बाजार विच्चो झावें.., नी काहली काहली पैर पुट्ट लै, तीयां लगीयां पिप्पल दी छावें.., तीयां दे विच्च नच्ची जट्टी.., सावन आया तीयां आईयां.., सावन चढेया तीयां दे दिन आए.. सस्स मारदी गली विच्च मेहने तीयां ते न आया वीर ना.. इत्यादि गीतों पर झूम झूम कर बोलिया डाली। वालीया ने बताया कि सावन महीने में तीज का पर्व आज भी पंजाबी सभ्याचार में एकजुटता का संदेश देता है। अंत में सब ने तीज पर बनने वाले व्यंजनों का स्वाद लिया। मौके पर मोनिका, पिंकी, दीक्षा, बबीता, आशा, रेनू, तमन्ना वालीया, रश्मी, करिश्मा, ममता, किरन, रेखा, रोजी, रजनी, भावना इत्यादि ने भी सुंदर ढंग से गिद्दा व किकली डाली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments