spot_img
Homeहिंदीदिल्ली के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में चंडीगढ़...

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में चंडीगढ़ स्थित बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के चेयरमैन श्री रमन बहल गिरफ्तार#देर शाम पुलिस की ओर से किया गया रिहा

गुरदासपुर 27 फरवरी (शर्मा)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया की गत दिनों हुई गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी की ओर से चंडीगढ़ स्थित भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया ,इस प्रदर्शन के दौरान पंजाब सिस्टम कॉरपोरेशन के चेयरमैन श्री रमन बहल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे, जोरदार नारेबाजी करते हुए चेयरमैन रमन बहल जी एवं उनके समर्थकों को चंडीगढ़ पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया, एवम सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में सभी आप नेताओं को पुलिस लेकर गई, जिसमें कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा, वित्त मंत्री हरपाल चीमा, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा आदि शामिल थे,, पत्रकारों से वार्ता के दौरान चेयरमैन रमन बहल ने बताया कि श्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी भारतीय जनता पार्टी की बौखलाहट का नतीजा है, उन्होंने कहा कि दिल्ली में गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों का शिक्षा स्तर ऊपर उठाने के लिए जिस तरह पिछले लंबे समय से श्री मनीष सिसोदिया लगातार मेहनत कर रहे हैं ,केंद्र सरकार इस बात को लेकर घबरा गई है और बौखलाहट के कारण उन्होंने मनीष सिसोदिया की झूठी गिरफ्तारी करवाई है,, चेयरमैन श्री रमन बनर्जी ने कहा कि आज का दिन लोकतंत्र के लिए काला दिन है,, चंडीगढ़ पुलिस की ओर से सभी आप नेताओं को रिहा कर दिया गया था

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments