spot_img
Homeहिंदीबैंक का र्सवर डाऊन -बुर्जग महिलाए और बूढे लोग बैंक के काऊँटर...

बैंक का र्सवर डाऊन -बुर्जग महिलाए और बूढे लोग बैंक के काऊँटर के सामने ही धरती पर बैठे इंतेजार करने लगे

कादियां
ऐसा बुढापा ऐसी मजबूरी भगवान किसी को न दे विशेषकर बुजर्गो को यह कहना है यहां के निकटवृति गांव से आए बुजर्गो सतनाम और शिंदो का जो आज प्रात अपने कामों को छोड कर स्टेट बैंक की बटाला रोड ब्रांच में अपनी पैंशनों के कामों से आए हुए थे पहले यह बुजर्ग काफी देर तक लाईनों में खडे अपनी बारी की इंतेजार करते रहे बाद में बैंक कर्मचारियों ने बताया कि बैंक का र्सवर डाऊन चल रहा है यदि पीछे से हुई खराबी ठीक हो गई तो आपका काम हो जायेगा अन्यथा आप यहां इंतेजार कर सकते हैं। आखिर काफी समय बाद जब स्टेट बैंक का सर्वर नही चला तो यह बुर्जग महिलाए और बूढे लोग बैंक के काऊँटर के सामने ही धरती पर बैठे इंतेजार करने लगे समाचार लिखे जाने तक सर्वर डाऊन चल रहा था जो इन गरीब बुजर्ग लोगों की मजबूरी लाचारी की जीवित मिसाल थी। बुजर्गो का कहना था चंद पैसों के कारण उन्हे यहां आना पडता है इसका कोई हल निकलना चाहिए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क किसी न भी नही पहना हुआ था ।
7जीआरपी2

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments