spot_img
Homeहिंदीडीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट रहा शानदार

डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट रहा शानदार

कादियां (तारी)
डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कादियां में 10+2 कक्षा के छात्रों का परिणाम शत प्रतिशत रहा और मेधावी छात्रों को स्कूल पहुंचने पर स्कूल के प्रधानाचार्य और कर्मचारियों द्वारा सम्मानित और सम्मानित किया गया। प्राचार्य सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि कक्षा 10+2 में कुल 152 छात्र परीक्षा के लिए बैठे थे। सभी 80% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। इनमें से63 विद्यार्थी नॉन मेडिकल के , 53 आर्ट्स 18, विद्यार्थी मेडिकल कथा कॉमर्स ग्रुप के शामिल हुए। इन परीक्षाओं में स्नेहा सलहोत्रा और मुस्कान गुप्ता ने क्रमश: 97.8% और 97.2% अंकों के साथ स्टेट मेरिट में स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा नवीन शर्मा ने 96.4%, जसप्रीत कोर ने 94%, जसकरनदीप ने 95.25, मनप्रीत ने 95%, वेंनका ने 94.2%, जसबीर ने 94%, पलक ने 93.2%, सुमनप्रीत ने 93%, राघव ने 92.8%, करणबीर सिंह ने 92.6% अंक हासिल किए. । अभिराज ने 92.2%, स्कूल के प्रिंसिपल सतीश गुप्ता ने स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन करने के लिए उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी। प्रिंसिपल सतीश कुमार ने बताया कि पिछले साल भी स्कूल के 7 छात्रों ने स्टेट मेरिट में स्थान प्राप्त किया था और ये छात्र देश के शीर्ष मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ रहे हैं.
विद्यालय के माननीय अध्यक्ष श्री बालकृष्ण मित्तलजी एवं प्रबंधक डॉ. अंजना गुप्ता ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं विद्यालय स्टाफ को बधाई दी। इस अवसर प्रिंसिपल सतीश गुप्ता एवं स्टाफ सदस्य श्री मंगा राम, श्री रविन्द्र शर्मा, संजीव बालगन, संजीव विंग, रितेश सरमा, दीपक सैनी, मैडम आरती, मैडम नेहा पुरी एवं बलराम जी उपस्थित थे।
कैप्शन फोटो में मेरिट में स्थान प्राप्त कर स्कूल पहुंचने पर स्वागत करते हुए प्रिंसिपल सतीश गुप्ता व अन्य

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments