spot_img
Homeहिंदीफीस जमा न होने पर प्रैक्टिकल परीक्षा से बाहर निकाली गुरुनानक देव...

फीस जमा न होने पर प्रैक्टिकल परीक्षा से बाहर निकाली गुरुनानक देव मेडिकल कॉलेज की जीएनएम छात्राओं ने कॉलेज के बाहर हरचोवाल-कादियां रोडकिया जाम

कादियान:फीस जमा न होने पर प्रैक्टिकल परीक्षा से बाहर निकाली गुरुनानक देव मेडिकल कॉलेज की जीएनएम छात्राओं ने कॉलेज के बाहर हरचोवाल-कादियां रोड को जाम करके कॉलेज प्रबंधकों के खिलाफ बाद दुपहर करीब 4 बजे नारेबाजी करके रोष प्रदर्शन शुरू किया। नारेबाजी करते हुए सिमरप्रीत कौर, काजल, सुमन, रंजीत कौर, जोबन, दिलजीत, रजनी, नवप्रीत, साक्षी, जोबन, रूबी, सोनिया, माहिक, शालू व अन्य छात्राओं ने आरोप लगाया कि फीस जमा होने के बावजूद भी करीब 15 एससी श्रेणी की छात्राओं को बुधवार सारा दिन प्रैक्टिकल परीक्षा से बाहर और उन्हें कॉलेज से बाहर निकाल दिया है. कॉलेज के प्रबंधक छात्राओं को सरकार की तरफ से मिली स्कालरशिप भी कॉलेज फीस में जमा करवाने को बोल रहे हैं। प्रबंधकों ने फीसों के संबंध में हमारे परिजनों की बात भी सुनने से इंकार किया है। इसलिए रोष सभी छात्राओं में भारी रोष पाए जाने पर छात्राओं के परिजनों ने साथ आकर कॉलेज के प्रबंधकों के खिलाफ सड़क जाम करके रोष प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा जब तक प्रबंधक प्रशासन हमारी परीक्षा करवाकर हमें इन्साफ नहीं दिलाएगा तब तक रोड जाम करके नारेबाजी जारी रहेगी। छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधकों के खिलाफ मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर इन्साफ की मांग की। पुलिस ने मौके पर आकर छात्राओं और कॉलेज प्रबंधकों की बात सुनकर विवाद खत्म करवाने की कोशिश करते हुए छात्राओं को इन्साफ दिलाने का आश्वासन देकर धरना शाम करीब 6 बजे उठवा दिया।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments