spot_img
Homeहिंदीएस एस बाजवा सीसे स्कूल कादियां की तीस कैडिट ने एन सी...

एस एस बाजवा सीसे स्कूल कादियां की तीस कैडिट ने एन सी सी की आफ लाईन बी परिक्षा रविवार को खालसा गल्र्ज सीसे स्कूल अमृत्सर में दी

कादियां
स्थानीय कलासवाला खालसा सीसे स्कूल और एस एस बाजवा सीसे स्कूल कादियां की तीस कैडिट ने एन सी सी की आफ लाईन बी परिक्षा रविवार को खालसा गल्र्ज सीसे स्कूल अमृत्सर में दी । जिसमें 25 स्कूलों की सैंकडों छात्राओं ने भाग लिया। यह परिक्षा फस्ट पंजाब बटालियन एन सी सी गल्र्ज अमृत्सर द्वारा रविवार को ली गई परिक्षा के बाद परैक्टीकल भी हुआ ।
स्कूल ए एन ओ मैडम रूही भगत ने बताया कि वर्ष 2020 में इन छात्राओं का इनरोल हुआ था। रविवार को हुए परैक्टीकल में राईफल कम्यूनीकेशन, ड्रिल, फाईरिंग, और मैप रिडिंग संबंधी प्रशन पूछे गए । माह अकटबर में इन कैडिट का पांच दिवसीय कैंप बटाला में लगाया गिया था । इन कैडिट की फाईनल परीक्षा होना अभी बाकी है।
एस एस बाजवा सीसे स्कूल कादियां के डायरेक्टर मनोहर लाल शर्मा और कलासवाला खालसा सीसे स्कूल कादियां की प्रिंसीपल शालिनी दत्ता ने कहा कि महिला स्शक्तीकर्ण और देश सेवा में एन सी सी गल्र्ज कैडिट की विशेष भूमिका है ।
7जीआरपी1
एन सी सी कैडिट अमृत्सर के खालसा स्कूल में फाईरिंग का परैक्टीकल देते हुए –

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments