spot_img
Homeहिंदीरामलीला की 8वीं संध्या में कलाकारों ने लक्ष्मण-शूर्पणखा प्रसंग का मंचन किया,...

रामलीला की 8वीं संध्या में कलाकारों ने लक्ष्मण-शूर्पणखा प्रसंग का मंचन किया, लक्ष्मण ने काटी शूर्पणखा की नाक

कादियां
श्री कौशल नंदन रामलीला कमेटी की ओर से नगर कौंसल के मैदान में किए जा रहे  रामलीला मंचन की 8वीं संध्या में कलाकारों ने लक्ष्मण-शूर्पणखा प्रसंग का मंचन किया। इसमें रावण की बहन शूर्पणखा पंचवटी में जाकर जब श्रीराम चंद्र, सीता और लक्ष्मण के साथ बदसलूकी करती है तो लक्ष्मण शूर्पणखा की नाक काट देता है और सूर्पनखा उनसे बदला लेने के लिए राक्षस खर व दूषण के साथ अन्य राक्षसों को भेज देती है जहां श्रीरामचंद्र अपने बाण चलाकर उन सब का वध कर देते हैं और फिर शूर्पणखा अपने भाई रावण के दरबार में जाकर अपनी कटी नाक दिखाते हुए श्रीराम चंद्र, सीता और लक्ष्मण को आरोपी बताती है जिस पर रावण गुस्से में आकर बदला लेने और सीता को उठाकर लाने की योजना की तैयारी के लिए मारीच को मिलने के लिए प्रस्थान कर जाता है।

यहां पर प्रधान केवल लुथरा, गुरइकबाल सिंह महल, वरिंदर प्रभाकर,चेयरमैन नरेश्वर नीटा भनोट, डायरेक्टर विजय कुमार, उपप्रधान विकास भनोट, महासचिव डिम्पल भनोट, दीपक भनोट, रवि केहड़,  नरेश कुमार प्रधान मंदिर श्री ठाकुरद्वारा कमेटी, सुनील भनोट, नवीन शर्मा, सचिव राज कुमार, संजीव भनोट पंकज, मोहित, अमित टैंट, अमित, सचिन, रूप लाल, अजय कुमार, साहिल, प्रदीप कुमार, संदीप खोसला, सुरिन्द्र भाटिया, अशोक कुमार, देवांश, मानव, अमित कुमार व अन्य मौजूद रहे।
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments