spot_img

कादियां(सलाम तारी)
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शनीवार को घोषित बारहवी कक्षा का परिणाम श्री दशमेश सीसे स्कूल कादियां का शानदार रहा । स्कूल प्रिंसीपल सुरेन्द्र सिंह भंगू अनुसार कोरोना महामारी में बच्चों ने आनलाईन शिक्षा ग्रहण की जिसकी बदौलत बच्चों ने शतप्रतिशत कामयाबी हासिल की है। प्राप्त रिकार्ड अनुसार सईंस गुप में सुखमनप्रीत कौर ने 97-6 प्रतिशत, हरमनप्रीत कौर ने 96-6, गुरलीन कौर ने 95-4, कोमलप्रती कौर ने 94 और किरनदीप कौर ने 93-8 अंक लेकर इलाके का नाम रौशन किया ।
कामर्स गु्रप में साहिलप्रीत सिंह ने 95-6, गुरप्रताप सिंह ने 93-2, नवनीत कौर ने 92-4, अबदुल समद ने 92-2, आकाशदीप सिंह ने 91-2 अंक लेकर स्कूल और अपने परिजनो का नाम रौशन किया है। बाकी सभी बच्चे बेहतरीन नंबरों से पास हुए है।
स्कूल डायरैक्टर परमजीत कौर संधू ने इस शानदार कामयाबी पर स्कूल स्टाफ बच्चों उनके परिजनो को बधाई देते हुए बच्चों को फयूचर में भी कठिन मेहनत लगन से पढाई करने की नसीहत की और वाहेगुरू से अरदास की है कि वह अपने समाज और देश का नाम रौशन करेगे ।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शनीवार को घोषित बारहवी कक्षा का परिणाम श्री दशमेश सीसे स्कूल कादियां का शानदार रहा । स्कूल प्रिंसीपल सुरेन्द्र सिंह भंगू अनुसार कोरोना महामारी में बच्चों ने आनलाईन शिक्षा ग्रहण की जिसकी बदौलत बच्चों ने शतप्रतिशत कामयाबी हासिल की है। प्राप्त रिकार्ड अनुसार सईंस गुप में सुखमनप्रीत कौर ने 97-6 प्रतिशत, हरमनप्रीत कौर ने 96-6, गुरलीन कौर ने 95-4, कोमलप्रती कौर ने 94 और किरनदीप कौर ने 93-8 अंक लेकर इलाके का नाम रौशन किया ।
कामर्स गु्रप में साहिलप्रीत सिंह ने 95-6, गुरप्रताप सिंह ने 93-2, नवनीत कौर ने 92-4, अबदुल समद ने 92-2, आकाशदीप सिंह ने 91-2 अंक लेकर स्कूल और अपने परिजनो का नाम रौशन किया है। बाकी सभी बच्चे बेहतरीन नंबरों से पास हुए है।
स्कूल डायरैक्टर परमजीत कौर संधू ने इस शानदार कामयाबी पर स्कूल स्टाफ बच्चों उनके परिजनो को बधाई देते हुए बच्चों को फयूचर में भी कठिन मेहनत लगन से पढाई करने की नसीहत की और वाहेगुरू से अरदास की है कि वह अपने समाज और देश का नाम रौशन करेगे ।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments