spot_img
Homeहिंदीमोटरों की बिजली सप्लाई ठीक न होने के विरूद्ध किसानों ने तुगलवाल...

मोटरों की बिजली सप्लाई ठीक न होने के विरूद्ध किसानों ने तुगलवाल बिजली बोर्ड कार्यालय में लगाया धरना

कादियां: निकटवर्ती गांव तुगलवाल में किसानों द्वारा बिजली की समस्या को लेकर बिजली बोर्ड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया तथा पंजाब सरकार व पावर कॉम के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई इस अवसर पर किसान मोर्चा औलख के प्रधान द्वारा बिजली बोर्ड को 2 दिन का समय देते हुए कहा गया कि अगर 2 दिन में बिजली की समस्या का समाधान न किया गया तो गुरदासपुर हाइवे जाम करके अनिश्चितकाल के लिए धरना दिया जाएगा । इस अवसर पर प्रधान सोनू औलख ने बताया कि इस क्षेत्र के करीब 80 प्रतिशत रकबे में गन्ने की खेती की जाती है लेकिन बिजली विभाग द्वारा पिछले करीब 8 दिनों से उन्हें मोटरों वाली सप्लाई की केवल ढाई घंटे ही बिजली मुहैया करवाई जा रही है जिसके कारण फसल को काफी नुक्सान हो रहा है । इसी तरह गांव औलख के मुख्तयार सिंह ने कहा कि उनकी गन्ने की फसल को अगर बिजली की सप्लाई ठीक ढंग से न आने के कारण कोई नुक्सान होता है तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। अगर आने वाले 2 दिनों के भीतर विभाग द्वारा उनकी मोटरों की बिजली सप्लाई ठीक न की गई तो युद्ध स्तर पर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग तथा पंजाब सरकार की होगी ।
इस सम्बन्ध में एस डी ओ हरचोवाल बलविंदर सिंह ने कहा कि उन्हें जो सरकार की ओर से बिजली सप्लाई दी जा रही है उसी के आधार पर किसानों को सप्लाई मुहैया करवाई जा रही है । किसानों का मांग पत्र मिला है उनकी रहती समस्याओं का भी समाधान कर दिया जाएगा तथा उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया जाएगा ।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments